हर साल भारत में सभी विद्यालयों, अकादमियों और विश्वविद्यालयों में हिंदी भाषा से जुड़े डिप्लोमा, स्नातक और स्नातकोत्तर आदि से संबंधित विभिन्न सरकारी व गैर-सरकारी परीक्षाएँ संचालित की जाती हैं। इन सभी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को हमेशा बीते हुए वर्षों के प्रश्नपत्रों की आवश्यकता रहती है। जिसके माध्यम से उन्हें पूछे जाने वाली परीक्षा का डिफिकल्टी लेवल और प्रश्नों के प्रकार व पैटर्न आदि के बारे में पता चलता है। जिसकी साहयता से अभियार्थी अपने प्रश्न पत्र को क्रैक करने में सफल हो पाता है। हमने यहाँ आपके लिए हिंदी से जुडी सभी परीक्षाओं के पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को एकत्र करने का प्रयास किया है। जो आपको आपके आगामी सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी करने में मदद करेंगे। साथ ही आपके पास भी यदि हिंदी की किसी परीक्षा से जुड़े किसी भी वर्ष के प्रश्न पत्र हों तो आप हमें hello@hindistack.com पर मेल कर सकते हो।
To be updated with all the latest Notes, upcoming Exams and special announcements.